mmi

inshortIos

mmi
Mar 17th, 2020
120
0
Never
Not a member of Pastebin yet? Sign Up, it unlocks many cool features!
text 23.52 KB | None | 0 0
  1. {
  2. "response": {
  3. "docs": [
  4. {
  5. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:49 PM (IST)",
  6. "id": "",
  7. "headline": "1234 फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का प्रभाव,19 से 31 मार्च तक फिल्म और टीवी की शूटिंग बंद",
  8. "type": "news",
  9. "imgThumb1": "newimg/16032020/16_03_2020-film_shooting_20114805.jpg",
  10. "inshort_description": " 1234कोरोना वायरस का कहर भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके प्रभाव को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने भी 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला किया है.सभी प्रोडक्शन हाउस को पैकअप करने के लिए चार दिन का वक्त दिया गया है और उसके बाद शूटिंग सेट बंद करने का ऐलान किया गया है.इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया समेत कई संगठनों ने कुछ समय तक शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.वहीं, कई सेलेब ने अपने पब्लिक शो भी कैंसिल कर दिए हैं. 1234"
  11. },
  12. {
  13. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:36 PM (IST)",
  14. "id": "20107139",
  15. "headline": "सियासी हलचल के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित, आज नहीं होगा फ्लोर टेस्ट",
  16. "type": "news",
  17. "imgThumb1": "newimg/16032020/16_03_2020-lalji-tondon_20114727_113125599.jpg",
  18. "inshort_description": "फ्लोर टेस्ट के घमासान के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए सदन को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया.इसके बाद आज होने वाला फ्लोर टेस्ट भी नहीं हो सका.इस पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि सरकार फ्लोर टेस्ट से डर रही है.राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने अभिभाषण में विधायकों से नियम का पालन करने को कहा."
  19. },
  20. {
  21. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:38 PM (IST)",
  22. "id": "20107070",
  23. "headline": "अमेरिका आज से शुरू कर रहा कोरोना वायरस के टीके का ट्रायल,दुनिया की टीकी निगाहें",
  24. "type": "news",
  25. "imgThumb1": "newimg/16032020/16_03_2020-coronavirus-vaccine_20114873.jpg",
  26. "inshort_description": "कोरोना वायरस की महामारी के बीच अमेरिका आज से कोरोना वायरस के बचाव के लिए वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करेगा.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ट्रायल इसका फंडिंग कर रहा है.इसका ट्रायल सिएटल के कैसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट में हो रहा है.एनआईएच और मॉडर्न इंक द्वारा सह-विकसित कि गई दवा की अलग-अलग खुराक को 45 स्वस्थ युवाओं को देने के साथ शुरू किया जाएगा.परीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह जांचना है कि टीके का कोई दुष्प्रभाव तो नहीं दिखाई दे रहा.ताकि बड़ी संख्या में इसका परीक्षण किया जा सके.दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से 1,56,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 5,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है."
  27. },
  28. {
  29. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 01:52 PM (IST)",
  30. "id": "20107114",
  31. "headline": "Jammu And Kashmir: फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश, 5 अगस्त से थे हिरासत में",
  32. "type": "news",
  33. "imgThumb1": "newimg/13032020/13_03_2020-farooq-abdullah-jammu_20107114.jpg",
  34. "inshort_description": "कोरोना वायरस की महामारी के बीच अमेरिका आज से कोरोना वायरस के बचाव के लिए वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करेगा.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ट्रायल इसका फंडिंग कर रहा है.इसका ट्रायल सिएटल के कैसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट में हो रहा है.एनआईएच और मॉडर्न इंक द्वारा सह-विकसित कि गई दवा की अलग-अलग खुराक को 45 स्वस्थ युवाओं को देने के साथ शुरू किया जाएगा.परीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह जांचना है कि टीके का कोई दुष्प्रभाव तो नहीं दिखाई दे रहा.ताकि बड़ी संख्या में इसका परीक्षण किया जा सके.दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से 1,56,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 5,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है."
  35. },
  36. {
  37. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:42 PM (IST)",
  38. "id": "",
  39. "headline": "यस बैंक मामला को लेकर ईडी ने भेजा अनिल अंबानी को समन,मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर होगी जांच",
  40. "type": "news",
  41. "imgThumb1": "",
  42. "inshort_description": "सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को समन भेजा है.यस बैंक मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच को लेकर ये समन भेजा है. ईडी ने अनिल अंबानी को मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है. वहीं, ईडी अधिकारियों के अनुसार, अनिल अंबानी ने एक स्थगन आवेदन दाखिल किया है और ईडी के सामने पेश होने के लिए कुछ और समय मांगा है.बता दें कि रिलायंस समूह की कंपनियों ने यस बैंक से करीब 12,800 करोड़ रुपये कर्ज लिया था, जो एनपीए हो गया है.जांच एजेंसी की तरफ से यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच की जा रही है."
  43. },
  44. {
  45. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 01:23 PM (IST)",
  46. "id": "20114898",
  47. "headline": "1 महीने की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा,शिल्पा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर",
  48. "type": "news",
  49. "imgThumb1": "newimg/16032020/16_03_2020-shilpa_shetty_20114898.jpg",
  50. "inshort_description": "अभिनेत्री शिल्पा की बेटी समीशा आज एक महीने की हो गई. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी है.मगर तस्वीर में बच्ची का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है पर ये फोटो बहुत प्यारी है. इस फोटो में शिल्पा, राज, वियान और समीशा के केवल हाथ नजर आ रहे हैं.फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा है, 'तुम्हारा पहला पड़ाव, मेरी राजकुमारी समिशा. एक महीना पूरा करने की शुभकामनाएं. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं.बता दें कि15 फरवरी 2020 को शिल्पा और राज की बेटी का जन्म हुआ था और 21 फरवरी को इंस्टाग्राम के जरिए एक्ट्रेस ने बच्ची के जन्म की खबर अपने फैंस को दी थी."
  51. },
  52. {
  53. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:17 PM (IST)",
  54. "id": "20114714",
  55. "headline": "नोएडा में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी सिनेमाघर और जिम, कोरोना को लेकर डीएम का आदेश",
  56. "type": "news",
  57. "imgThumb1": "newimg/16032020/16_03_2020-cinema_hall_demo_20114714_74020248.jpg",
  58. "inshort_description": "कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सिनेमा हॉल, जिम और क्लब को बंद करने का निर्णय लिया गया है.गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी बीएन सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की और से जारी आदेश को जिले में लागू कर दिया है.आदेश के बाद ए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 31 मार्च तक जिले के सभी सिनेमाघर, व्यायामशालाओं बंद रहेंगे.इसके लिए संचालकों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. साथ ही आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.कोरोना संदिग्धों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएम के निर्देश पर सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बेड का वार्ड तैयार किया गया है.गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोरोना को आपदा घोषित कर दिया है."
  59. },
  60. {
  61. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:23 PM (IST)",
  62. "id": "20114723",
  63. "headline": "भारत में 110 मामलों की पुष्टि, दो लोगों की मौत, 13 लोग हुए ठीक",
  64. "type": "news",
  65. "imgThumb1": "newimg/16032020/16_03_2020-coronavirus-india_20114723_7555815.jpg",
  66. "inshort_description": "भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 110 लोग संक्रमित हो गए हैं. वहीं, दो लोगों की मौत हो गई है. 13 लोग ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 14 राज्यों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 32 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा केरल में 22 मामले सामने आए हैं. इनमें तीन लोग ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 110 संक्रमित लोगों में से 93 लोग भारतीय हैं. 17 लोग विदेशी हैं. एयरपोर्ट पर अभी तक 12,76,046 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है."
  67. },
  68. {
  69. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:47 PM (IST)",
  70. "id": "20112970",
  71. "headline": "भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने की सगाई, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी",
  72. "type": "news",
  73. "imgThumb1": "newimg/15032020/15_03_2020-jaydevunadkat1_20112970_18100750.jpg",
  74. "inshort_description": "भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की घोषणा की है. जयदेव ने जिनके साथ सगाई की है उनका नाम रिन्नी है और उन्होंने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. जयदेव उनादकट इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन ये रणजी सीजन उनके लिए शानदार रहा और उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार सौराष्ट्र को खिताबी जीत दिलाई. जयदेव उनादकट ने इस रणजी सीजन में गजब की गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 67 विकेट लेकर गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे. जयदेव उनादकट की सगाई में भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज और उनकी रणजी टीम के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी मौजूद थे."
  75. },
  76. {
  77. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:34 PM (IST)",
  78. "id": "20113071",
  79. "headline": "कीमतों पर लगाम के लिए मास्क और सेनेटाइजर को मिल सकता है ड्रग्स का दर्जा",
  80. "type": "news",
  81. "imgThumb1": "newimg/15032020/15_03_2020-masks-and-sanitizers_20113071_185510943.jpg",
  82. "inshort_description": "कोरोना संकट की वजह से मास्क एवं सेनेटाइजर की मनमानी कीमत पर रोक के लिए इन दोनों वस्तुओं को ड्रग्स का दर्जा दिया जा सकता है. ड्रग्स का दर्जा मिलते ही इसकी कीमत नेशनल फार्मास्यूटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) द्वारा तय होगी और उस कीमत से अधिक दाम पर इसे बाजार में नहीं बेचा जा सकेगा. सरकार ने मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए इन्हें आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रख दिया है, लेकिन इससे कीमत पर लगाम नहीं लगेगी. फार्मा उद्यमियों का मानना है कि अगले एक-दो दिनों में इन दोनों वस्तुओं को ड्रग्स का दर्जा दिया जा सकता है ताकि आम लोग आसानी से इसे खरीद सके."
  83. },
  84. {
  85. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:44 PM (IST)",
  86. "id": "20112583",
  87. "headline": "नेटफ्लिक्स पर छाई कियारा आडवाणी की फ़िल्म 'गिल्टी', भारत में नंबर 1",
  88. "type": "news",
  89. "imgThumb1": "newimg/15032020/15_03_2020-guilty-poster_20112583.jpg",
  90. "inshort_description": "कियारा आडवाणी की फिल्म को दर्शकों से काफ़ी अच्छा रिस्पांस मिला है. फ़िल्म रिलीज़ के मात्र दस दिनों में नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. फ़िल्म को क्रिटिक्स की सरहाना भी मिली है. कियारा समेत सभी एक्टर्स की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. मीटू जैसे विषय पर जो आज के दौर में इतना प्रासंगिक है, गिल्टी ने अर्थपूर्ण सिनेमा का उदाहरण दिया है. फिल्म 6 मार्च 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. गिल्टी' पहली वेब फ़िल्म है, जिसका निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. फिल्म का निर्देशन रुचि नारायण ने किया है और इसमें आकांशा रंजन, गुरफतेह सिंह पीरजादा और ताहेर शब्बीर ने लीड रोल्स में अभिनय किया है."
  91. },
  92. {
  93. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 02:48 PM (IST)",
  94. "id": "",
  95. "headline": "जल्द बनेगी कोरोनावायरस के नाम पर फिल्म, नाम होगा- 'कोरोना प्यार है'",
  96. "type": "news",
  97. "imgThumb1": "newimg/13032020/13_03_2020-cbse-12th_20107186.jpg",
  98. "inshort_description": "भारत के फिल्ममेकर्स ने कोरोनावायरस से मिलता जुलता नाम फिल्म के लिए रजिस्टर भी करवा लिया है. हालांकि, अभी तक फिल्म की कहानी, कास्ट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बाजीराव मस्‍तानी', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स', 'बदलापुर' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी इरोज इंटरनेशनल ने यह नाम रजिस्टर करवाया है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का नाम 'कोरोना प्यार है' रखा गया है. यह नाम 2000 में आई रितिक रोशन स्टारर फिल्म कहो नाम प्यार है से मिलता जुलता है. इसे कोरोना वायरस को लेकर रजिस्टर हुआ पहला नाम बताया जा रहा है."
  99. },
  100. {
  101. "ModifiedDateTime": "Fri, 13 Mar 2020 03:44 PM (IST)",
  102. "id": "20112583",
  103. "headline": "नेटफ्लिक्स पर छाई कियारा आडवाणी की फ़िल्म 'गिल्टी', भारत में नंबर 1",
  104. "type": "video",
  105. "imgThumb1": "newimg/15032020/15_03_2020-guilty-poster_20112583.jpg",
  106. "inshort_description": "कियारा आडवाणी की फिल्म को दर्शकों से काफ़ी अच्छा रिस्पांस मिला है. फ़िल्म रिलीज़ के मात्र दस दिनों में नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. फ़िल्म को क्रिटिक्स की सरहाना भी मिली है. कियारा समेत सभी एक्टर्स की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. मीटू जैसे विषय पर जो आज के दौर में इतना प्रासंगिक है, गिल्टी ने अर्थपूर्ण सिनेमा का उदाहरण दिया है. फिल्म 6 मार्च 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. गिल्टी' पहली वेब फ़िल्म है, जिसका निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. फिल्म का निर्देशन रुचि नारायण ने किया है और इसमें आकांशा रंजन, गुरफतेह सिंह पीरजादा और ताहेर शब्बीर ने लीड रोल्स में अभिनय किया है.",
  107. "youtube_video_id" : "3U3w8782GCM"
  108. }
  109. ]
  110. }
  111. }
Add Comment
Please, Sign In to add comment